UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण तेज हवाएं, आंधी-तूफ़ान और कहीं-कहीं बारिश के आसार भी बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुख्य प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने यूपीतक को बताया कि यूपी ईस्टर्न और वेस्टर्न एरिया में विक्षोभ एक्टिव हो गया है. जिसके कारण बादलों की आवाजाही बादल गर्जन के साथ तेज हो गई है. जिसके कारण हल्की-फुल्की बारिश भी ईस्टर्न और वेस्टर्न यूपी में देखी जा सकेगी.
ADVERTISEMENT
अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम
मोहम्मद दानिश बताते हैं कि, ‘विक्षोभ 29 अप्रैल तारीख से लेकर 5 मई तक उत्तर प्रदेश में एक्टिव रहेगा. पाकिस्तान देश में चक्रवात पनप रहा है और बात धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की तरफ रूख कर रहा है और जब यह चक्रवात उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिलन शुरू हो जाएगा. जिसकी वजह से बादल गरजेंगे चमकेंगे और हल्की बारिश होगी. कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं.
चलेंगी तेज हवाएं
वहीं अगले दो दिनों तक जो हवाएं चलेंगी उसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. फिर 2 दिन के बाद हवाओं की रफ्तार में और गति आएगी और यह बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाएगी, जिससे धूल उड़ेगी. मोहम्मद दानिश ने यह भी बताया कि 29 अप्रैल से लेकर आगामी 5 मई तक मिनिमम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. हालांकि इस दौरान गर्मी से आम जनमानस राहत मिलेगी.
शुक्रवार को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिन जिलों मौसम बदलने की संभावना जाहिर की है उनमें – नोएडा, गाजियाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, पीलीभीत, संभल, शामली, फिरोजाबाद शामिल हैं.
ADVERTISEMENT