UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के सितम से लोग काफी परेशान हैं. सूबे में इस बार ऐसी गर्मी पड़ रही है कि AC भी काम नहीं कर रहे हैं. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से प्रचंड लू की परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 48 घंटों के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना है, उससे पहले प्रचंड गर्मी का कहर जारी ही रहेगा.
ADVERTISEMENT
इन शहरों के लिए भीषण लू का रेड अलर्ट जारी
IMD के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है. इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर. महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) से लेकर तीव्र लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. इन जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है.
यहां चलेगी हीटवेव
मौसम विभाग ने बताया है कि गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराईच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में हीट वेव चलने के आसार हैं.
कब होगी मॉनसून की पहली बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून को यूपी में समय से आने के आसार बनने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल से अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए 20 जून तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों से दाखिल हो सकता है. यूपी में मॉनसून के दस्तक देते ही वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और बलिया में बारिश हो सकती है.
इसके बाद पश्चिम यूपी की तरफ मॉनसून आ सकता है. माना जा रहा है कि 25 से 30 जून के बीच पश्चिम यूपी में भी बारिश पड़ सकती है. गाजियाबाद-नोएडा में भी 30 जून तक मॉनसून की बारिश के आसार हैं. फिलहाल ये तय है कि मॉनसून आने के बाद यूपी के लोगों को भीषण हीट वेव से राहत मिलेगी. पिछले काफी दिनों से जिस तरह से यूपी पर गर्मी ने अपना कहर बरपाया है, उसे देखते हुए मॉनसूनत की आहट, यूपी के लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है.
ADVERTISEMENT