Weather News: यूपी में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, इस दिन होंगे अच्छी खासी धूप के ‘दर्शन’

सत्यम मिश्रा

08 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

उत्तर प्रदेश मे कड़ाके की ठंड का सितम जारी है, जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को भीषण ठंड से…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश मे कड़ाके की ठंड का सितम जारी है, जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

लोगों को भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर उसका सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड से कामकाज करने वालों के लिए भी दिक्कतें हो रही हैं.

यूपी मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहले की ही तरह उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. वहीं पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी रहेगा.

सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कानपुर सिटी और सोनभद्र दर्ज किया गया है, जिसका न्यूनतम तापमान 2 डिग्री है.

मोहम्मद दानिश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 9 तारीख को अच्छी खासी धूप निकलने की संभावना है और यहीं से मौसम करवट बदलने लगेगा.

इधर, प्रशासन ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया है.

परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अधिक कोहरा पड़ने पर रोडवेज बसों को ना संचालित किया जाए और यूपीएसआरटीसी की बसों को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाए.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp