नोएडा, मथुरा, अलीगढ़ समेत इन इलाकों में बारिश की संभावना, यूपी के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

20 Apr 2023 (अपडेटेड: 20 Apr 2023, 04:14 AM)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती गर्मी की वजह से सूबे के लोगों को हाल बेहाल है. मगर इस बीच…

UPTAK
follow google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती गर्मी की वजह से सूबे के लोगों को हाल बेहाल है. मगर इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से राहत देनी वाली एक खबर दी है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, ऐसे में यहां तेज हवा के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाने की संभवाना है. वहीं, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

वेस्ट यूपी के इन जिलों में आज है बारिश की संभावना

IMD की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बरेली, हाथरस, हापुड़, बागपत, अमरोहा, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, आगरा, रामपुर, बदायूं, मथुरा, शाहजहांपुर, बदायूं में गुरुवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है उनमें- रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ शामिल है. ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को हीट वेव (Heat Wave) से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से ‘मौसम की चेतावनी’ के लिए चार रंग कोड – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है.

    follow whatsapp