UP Weather Updates : यूपी में मॉनसून ने बदली चाल, आज इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

यूपी तक

• 06:20 AM • 27 Aug 2024

UP Weather Updates : अगस्त का महीना बीतने वाला है पर देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून की रफ्तार अपने चरम पर है. इस बार सावन ने लोगों को जमकर भिगोया है.

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (File Photo)

गोरखपुर, बलिया समेत यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (File Photo)

follow google news

UP Weather Updates : अगस्त का महीना बीतने वाला है पर देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून की रफ्तार अपने चरम पर है. इस बार सावन ने लोगों को जमकर भिगोया है. वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून का सिलसिला इस सप्ताह तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं.  जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. वहीं अगले 24 घंटे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी. आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश संभावना तो नहीं जताई गई है. इस अवधि में पश्चिम और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर  यूपी के झांसी, कानपुर, उरई, अलीगढ़, फतेहगढ़, वाराणसी सहित कई जगहों पर बारिश हुई.

    follow whatsapp