UP Weather Update: उत्तर प्रदेश हीट वेव और भीषण गर्मी से बेहाल है. फिलहाल मॉनसून की आहट भी यूपी में नहीं सुनाई दे रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून बीच में ठहरा हुआ है और वह अभी तक यूपी में नहीं आया है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
IMD यानी मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिन यूपी के लोगों को भीषण गर्मी का ओर सामना करना पड़ा सकता है. आईएमडी ने आने वाले 5 दिनों के लिए पूरे उत्तर प्रदेश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिन हीट वेव अपने चरम पर हो सकती है.
यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते पश्चिमी यूपी में 14-18 जून तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी के ज्यादातर हिस्सों में लू चल सकती है. 17-20 जून को कुछ स्थानों पर सामान्य लू से लेकर भीषण लू तक चलने की संभावना है. हीट वेव का सामना इस हफ्ते लोगों को करना पड़ सकता है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 18 जून, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति है और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।#heatwavealert #weatherupdate #heatwave pic.twitter.com/TSXBkAfDbF
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 18 जून, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति है और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।#heatwavealert #weatherupdate #heatwave pic.twitter.com/TSXBkAfDbF
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 18 जून, 2024 को उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति है और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।#heatwavealert #weatherupdate #heatwave pic.twitter.com/TSXBkAfDbF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2024 ">इस इलाके से हो सकती है मॉनसून की एंट्री
यूपी के पूर्वी इलाकों से इस बार मॉनसून दस्तख देने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना है. इस हफ्ते के बाद यूपी के लोगों को राहत मिल सकती है और मॉनसून की एंट्री यूपी में हो सकती है.
ADVERTISEMENT