UP Weather Update: मॉनसून के बीच उमस भरी गर्मी से लोग परेशान! 15 जुलाई को कहां-कहां होगी बारिश?

यूपी तक

• 08:35 AM • 15 Jul 2024

UP Weather News: यूपी में मॉनसून के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मालूम हो कि बीते दो दिनों में सूबे में मॉनसून की तीव्रता में कमी आई है, जिसकी वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिला है.

मौसम समाचार

मौसम समाचार

follow google news

UP Weather News: यूपी में मॉनसून के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मालूम हो कि बीते दो दिनों में सूबे में मॉनसून की तीव्रता में कमी आई है, जिसकी वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिला है. इसी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का लखनऊ केंद्र लगातार सूबे में बारिश का अनुमान जाता रहा है, लेकिन बादल जमकर नहीं बरस रहे हैं. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि 15 जुलाई को यूपी का मौसम कैसा रहेगा? इसी सवाल का जवाब हासिल करने के लिए आप खबर को आगे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

जानें 15 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

IMD के मुताबिक, आज यानी 15 जुलाई को यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बज्रपात की संभावना है. पूर्वी यूपी में अलग-अलग जगह र भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं है.

 

 

आज किन इलाकों में हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग ने मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर,  मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद,ज्योतिबाफुले नगर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई खैरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.

    follow whatsapp