UP Weather Update: आज लखनऊ से लेकर मथुरा तक बारिश का अनुमान, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

• 04:33 AM • 06 Sep 2023

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मौसम सुहावना होने जा रहा है. सूबे के लोगों को अब चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी.…

UPTAK
follow google news

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मौसम सुहावना होने जा रहा है. सूबे के लोगों को अब चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी. दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अनुमान जताया है कि आज यानी 6 सितंबर को सूबे के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, आज बादलों की आवाजाही होती रहेगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है.

यह भी पढ़ें...

कहां-कहां होगी आज बारिश?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा और इसके  आसपास के जिलों में आज हल्की-फुल्की बारिश के हो सकती है. वहीं, बारिश के साथ-साथ तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.

तापमान में आई गिरावट

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, मौसम में आए बदलाव के कारण लगभग 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट अधिकतम तापमान में, जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह रहेगा. बादलों की आवाजाही के साथ हवाएं चलेंगी.

    follow whatsapp