उत्तर प्रदेश सरकार यूक्रेन से लौटने वाले अपने निवासियों को राज्य में लाने की व्यवस्था करेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के स्थानिक आयुक्त को यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के निवासियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डों पर काउंटर स्थापित करने और केंद्र सरकार और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में वहां फंसे विद्यार्थियों और अन्य व्यक्तियों को सहायता पहुंचाने और विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से समन्वय के लिए राहत आयुक्त व सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
इसके लिए राज्य सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है.
यूक्रेन में फंसे UP के लोगों के लिए योगी सरकार ने शुरू की हेल्पलाइन, जानिए बड़ी बातें
ADVERTISEMENT