UPPSC Result 2024 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित राज्य कृषि सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए यह एक खुशखबरी है. अभ्यर्थी अब अपने परिणाम यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. UPPSC एग्रिकल्चर सर्विस एग्जाम के जरिए 268 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
ADVERTISEMENT
यूपीपीएससी कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में सफल होने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 23,866 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 2,029 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं. प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे आयोग ने 18 सितंबर 2024 को जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT