उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में दावा किया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है. लेकिन, आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-7 में रहने वाली रेनू सिंघल सरकार के इस दावों पर सवाल उठा रही हैं.
ADVERTISEMENT
रेनू सिंघल कहती हैं कि उनके पति रवि सिंघल की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी. वह कहती हैं कि सरकार झूठ बोल रही है.
बता दें कि यह वही रहे रेनू सिंघल हैं जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने पति की जान बचाने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भागती रहीं. लेकिन, उनके पति शहर के किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए थे.
इस भागदौड़ के बीच जब रेनू सिंघल के पति सांस नहीं ले पा रहे थे तो उन्होंने अपने मुंह को पति के मुंह पर लगाकर उन्हें अपनी सांस देने की कोशिश की थी. इस हृदय विदारक घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसने सबका दिल झकझोर दिया था.
17 अप्रैल, 2021 को रेनू सिंघल के पति रविशंकर की तबीयत खराब हुई थी. तब रेनू सिंघल पति के लिए डॉक्टर से दवाई ले आई थी. जिसके बाद पति को थोड़ा आराम मिला था. 23 अप्रैल की सुबह अचानक उनके पति की तबीयत फिर से बिगड़ गई.
रेनू सिंघल का कहना है कि वह अपने पति को लेकर कई अस्पतालों में गई, लेकिन सभी जगह उनसे कहा गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है, इलाज नहीं मिल पाएगा.
उस दौरान उन्होंने अपने मुंह से पति को ऑक्सीजन देने की कोशिश की, लेकिन पति की जान नहीं बच पाई. रेनू सिंघल कहती हैं कि अगर उनके पति को समय पर ऑक्सीजन मिल गई होती तो आज उनके पति जिंदा होते.
योगी सरकार का दावा, ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं, अखिलेश बोले- हमने श्मशान में लगी लाइन देखी
ADVERTISEMENT