यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देखें लिस्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

यूपी तक

• 06:20 AM • 29 Jul 2022

उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून की बारिश ने पूरा रंग जमा लिया है. सावन के महीने में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून की बारिश ने पूरा रंग जमा लिया है. सावन के महीने में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

यूपी मौसम विभाग के अलर्ट की मानें तो न सिर्फ आज यानी 29 जुलाई को बल्कि 30, 31 जुलाई, 1, 2 और 3 अगस्त को भी यूपी में मैक्सिमम जगहों पर बारिश का अलर्ट है.

पूर्वांचल में गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश का अलर्ट है.

इसी तरह अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी,शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं में सभी जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट है.

पश्चिमी यूपी में मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद में एक दो जगहों पर बारिश पढ़ सकती है. इसके अलावा अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है.

यूपी में इस हफ्ते के मौसम संबंधी सभी अपडेट मौसम विभाग की वेबसाइट पर यहां क्लिक कर देखे जा सकते हैं.

    follow whatsapp