UP में स्पोर्ट्स कोटे से सिपाही भर्ती, जानें कबतक भरे जाएंगे फॉर्म, कौन कर सकता है आवेदन?

संतोष शर्मा

• 12:23 PM • 05 Oct 2022

उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल की भर्ती होने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल की भर्ती होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है और 31 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.

534 कॉन्स्टेबल पद के लिए महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए ही भर्ती हो रही है.

भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे से होने वाली भर्ती में 3 तरह से आवेदन स्वीकार होंगे.

भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म को भरकर आवेदन किया जा सकेगा.

दूसरा गूगल फॉर्म को स्कैन कर ई-मेल कर आवेदन किया जा सकेगा. फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भर्ती बोर्ड में जमा होगी.

कुल 534 कॉन्स्टेबलों के पद के लिए यह भर्ती होगी जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल हैं.

पुरुष वर्ग के 335 पदों के लिए 22 खेलों के खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिसमें कुश्ती, जूडो, वाटर स्पोर्ट्, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्, जिमनास्टिक, शूटिंग इत्यादि शामिल हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp