Uttar Pradesh Mausam news: उत्तर प्रदेश के लोगों को तीखी और झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है. मंगलवार, 11 जून को भी यूपी के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ बल्कि प्रयागराज जैसे शहरों की हालत तो और खराब दिखी जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. यह कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी कि प्रयागराज भारत में सबसे गर्म जगह के रूप में दर्ज किया गया हो. प्रयागराज के अलावा लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बलिया, झांसी, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, इटावा, आगरा और अलीगढ़ में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. बहराइच, बरेली और मेरठ में भी पारा सामान्य से कुछ ज्यादा ही ऊपर रहा.
ADVERTISEMENT
कानपुर और अलीगढ़ जैसे इलाकों में रात को भी राहत मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि मौसम विभाग ने गर्म रातों का अनुमान जताया है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यूपी के लिए जल्द राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने 15 जून तक यूपी के कई हिस्सों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
12 जून का क्या है मौसम का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और आसपास के इलाकों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा वाराणसी से लेकर प्रतापगढ़ पूर्वी यूपी के दूसरे हिस्से, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर इत्यादि जगहों पर हीटवेव का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी यहां भी लू का प्रकोप देखने को मिलेगा.
15 जून तक कमोबेश यही रहेगा हाल
हीटवेव और गर्मी का ये हाल कमोबेश 15 जून तक जारी रहेगा. यहां नीचे मौसम विभाग के ट्वीट में आप अपने शहर का नाम खोजकर देख सकते हैं कि मौसम विभाग ने आपके शहर के लिए क्या अलर्ट जारी किया है.
हीटवेव का क्या होगा असर?
आम लोगों के लिए ज्यादा समस्या नहीं है, लेकिन कमजोर लोगों, जैसे शिशु, पुरानी बीमारी वाले बुजुर्ग लोगों के लिए ये चिंताजनक है. उन लोगों के लिए भी स्थिति अनुकूल नहीं है, जो लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहते हैं या भारी काम करते हैं. ऐसे लोगों को 15 जून तक बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT