ADVERTISEMENT
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर और नए साल पर दर्शन करने जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.
मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने का फैसला किया है.
इतना ही नहीं, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन के साथ वीआईपी दर्शन पर भी रोक लगाई गई है.
भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि नए साल पर मंदिर में 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
वहीं, मंदिर प्रशासन इन दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद को एक ब्रेंड के रूप में बनाने में जुटा है.
मंदिर प्रशासन लगातार नए प्रसाद को पहचान दिलाने के लिए परीक्षण कर रहा है.
जिस तरह से वैष्णो देवी में सिक्के और बालाजी में लड्डू प्रसाद मिलते हैं, उसी तरह अब कुछ दिनों बाद विश्वनाथ मंदिर में भी प्रसाद स्वरूप भक्तों को कुछ नया अनुभव होने वाला है.
ADVERTISEMENT