ADVERTISEMENT
वाराणसी स्थित बीएचयू में रविवार को पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत हुई.
बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
पूरे पूर्वांचल भर में लोकप्रिय हो चुकी इस पुष्प प्रदर्शनी के शुरू होते ही हजारों की संख्या में फूलों के दीवाने फूलों के पास भंवरों की तरह मंडराने लगे.
कोई अनूठे खुशबूदार फूलों को निहारने में मगन नजर आया तो कोई उसके साथ सेल्फी लेने में.
तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में गुलदाउदी की तमाम किस्मों के साथ ही गुलाब, जरेबरा, रजनीगंधा जैसे खुश्बूदार फूलों की हजारों किस्में लगी हैं.
कटे फूलों में गुलदाउदी और गुलाब के हजारों संग्रह भी लगे हुए हैं.
इस बार पुष्प प्रदर्शनी में 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.
पुष्प प्रदर्शनी में कई प्रकार के फल और सब्जियों को भी प्रदर्शित किया गया है.
ADVERTISEMENT