पीलीभीत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ( Brajesh Pathak) के काफिले में चल रही एबुंलेस एक स्कोर्पियो जीप से टकरा गयी , लेकिन इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे थे और वे गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाग में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी से टकराकर उनकी सुरक्षा में चल रही एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ, न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है.
हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को रास्ते से हटवा कर आवागमन को चालू करा दिया. बाद में क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हटाकर दूसरी एंबुलेंस काफिले में शामिल कर ली गई.
अखिलेश और ब्रजेश पाठक में छिड़ा ‘ट्विटर वॉर’, मगर डिप्टी CM के दावों की हकीकत कुछ और निकली
ADVERTISEMENT