Taj Mahal Tourism: उत्तर प्रदेश का आगरा शहर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रेम की नगरी के रूप में मशहूर है. दुनिया के अजूबों में शामिल ताजमहल को यूनेस्कों ने धरोहर मान रखा है. यही वजह है कि दुनियाभर के आम और खास लोगों की घूमने जाने वाले शहरों की लिस्ट में आगरा का नाम भी जरूर होता है. ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन-डे के मौके पर ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस खबर में आप आगे जानिए कि अगर आप अपने पार्टनर संग ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे?
ADVERTISEMENT
ताजमहल की 2 दिन की कपल ट्रिप का ये है बजट
Budget for a Two-Day Couple Taj Mahal Trip: वैसे तो किसी भी ट्रिप का बजट आपकी पॉकेट की कैपिसिटी यानी आपके खर्च करने की क्षमता पर निर्भर करता है. मगर फिर भी प्लानिंग तो की ही जा सकती है. आगरा कोई बहुत महंगा शहर नहीं है. इसे आप लग्जरी या पॉकेट फ्रेंडली, दोनों ही बजट में कवर कर सकते हैं. 'ट्रेवल ट्राएंगल' के मुताबिक, आगरा का 2 रात/3 दिन का ट्रिप प्रति व्यक्ति 5000 रुपये से लेकर 13-15000 तक का है.
ताजमहल के अलावा आगरा में घूमने लायक टॉप 5 जगहें
ADVERTISEMENT