मुरादाबाद: शादी से एक दिन पहले निकली बारात, बग्घी पर दूल्हा नहीं बैठी थी दुल्हन, देखें

जगत गौतम

• 09:35 AM • 07 Dec 2022

यूपी के मुरादाबाद से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां शादी से ठीक एक दिन पहले पिता ने बेटी की बारात निकाली. दुल्हन बनी बेटी की…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के मुरादाबाद से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां शादी से ठीक एक दिन पहले पिता ने बेटी की बारात निकाली.

दुल्हन बनी बेटी की बारात पिता ने पूरे ढोल नगाड़ों के साथ निकाली. यह सीन देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए.

पिता राजेश शर्मा ने कहा कि बेटी की बारात वैसे ही निकाली गई जैसे बेटे की बारात निकाली जाती है.

पिता ने कहा कि मैंने अपनी बेटी की बारात निकलवाने का फैसला महिलाओं को समानता का अधिकार का संदेश देने के लिए किया है.

राजेश शर्मा ने कहा कि उनके इस कार्य से बेटियों और बेटों के बीच भेदभाव करने वालों की मानसिकता में बदलाव आएगा.

उन्होंने कहा कि 27 साल पहले बेटी होने पर उन्होंने खुशियां नहीं मनाई थी, जिसका उन्हें आज अफसोस है. इसलिए आज उन्होंने अपनी खुशियां मनाई.

बेटी की बारात की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

अन्य खबरें यहां पढ़े

    follow whatsapp