जब पता चला कि सिर्फ 100 ग्राम ओवरवेट हैं विनेश तो WFI चीफ और बृजभूषण के करीबी संजय ने ये किया

यूपी तक

07 Aug 2024 (अपडेटेड: 07 Aug 2024, 06:06 PM)

Vinesh Phogat Disqualification Paris Olympics 2024 :  पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय फैंस के लिए उस समय दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई जब फाइनल मुकाबले से कुछ घंटों पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया.

 WFI president Sanjay Singh on Vinesh Phogat

WFI president Sanjay Singh on Vinesh Phogat

follow google news

Vinesh Phogat Disqualification Paris Olympics 2024 :  पेरिस ओलंपिक 2024 से भारतीय फैंस के लिए उस समय दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई जब फाइनल मुकाबले से कुछ घंटों पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया. जब पूरा देश विनेश के गोल्ड मेडल जीतने का इंतजार कर रहा था उस समय भारतीय पहलवान के  ओलंपिक से बाहर होने की खबर आई. विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद विनेश को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं विनेश के ओलंपिक से बाहर होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बड़ी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें...

 कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कही ये बात 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'मुझे सुबह फोन आया और मुझे बताया गया कि विनेश फोगट का वजन 100 ग्राम अधिक है. मैंने अधिकारियों से विनेश को कुछ समय और थोड़ी छूट देने का अनुरोध किया, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. पूरा देश स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहा था, लेकिन उसे उसके वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि भगवान उसे शक्ति देंगे और पूरा देश उसके साथ है.'

उन्होंने आगे कहा कि,  "मैंने IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) और UWW (संयुक्त विश्व कुश्ती) से बात की है और उनसे कुछ छूट मांगी है. मुझे नहीं लगता कि विनेश की इसमें कोई गलती है. वह शानदार प्रदर्शन कर रही थी और यहां पूरी जिम्मेदारी उसके कोच और सहायक कर्मचारियों की है. उसका वजन कैसे बढ़ा, इसकी जांच होनी चाहिए। मैं केंद्र सरकार से उनके (कोच और सहायक कर्मचारियों) खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं."

इतना बढ़ा था वजन

वहीं विनेश के अयोग्य घोषित होने पर पेरिस में चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि,  'विनेश फोगाट के कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने कहा कि विनेश के पास 3 मुकाबले थे. इसलिए, विनेश को थोड़ी मात्रा में पानी दिया जाना था. ऐसे में भाग लेने के बाद उसका वजन बढ़ा हुआ पाया गया. हालांकि, विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम वजन कैटागिरी से 100 ग्राम ज्यादा हो गया. जिसके चलते विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस दौरान उसके बाल काटने सहित सभी संभव कठोर उपाय किए गए. हालांकि, उसका वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं था.'
 

    follow whatsapp