Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि यहां टाइगर रिजर्व में एक बाघ को एक भालू का पीछा करते हुए देखा गया. इस घटना का 'दिल दहला' देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुस्त भालू अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहा है और बाघ उसका पीछा कर रहा है. जबकि मौके पर मौजूद पर्यटक सफारी वाहन से घटना को होते हुए देख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस वीडियो को वन्यजीव फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे ने 3 अप्रैल को 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को साझा किया था, जो अब वायरल हो गया है. वीडियो में भालू के गुजरने के लगभग 15 सेकंड बाद, बाघ को सड़क पर उसका पीछा करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को शेयर कर आईएफएस रमेश पांडे ने कहा था, "पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ एक सुस्त भालू का पीछा कर रहा है. सिद्धार्थ सिंह जंगल हमें आश्चर्यचकित करना का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं."
आपको बता दें कि वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह क कमेंट्स कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT