कौन हैं IAS देवीशरण उपाध्याय जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में यूपी सरकार ने किया है सस्पेंड?

यूपी तक

16 Jul 2024 (अपडेटेड: 16 Jul 2024, 12:37 PM)

Who Is IAS Devisharan Upadhyay: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने IAS अधिकारी देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है.

IAS Devisharan Upadhyay

IAS Devisharan Upadhyay

follow google news

Who Is IAS Devisharan Upadhyay: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने IAS अधिकारी देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है. IAS देवीशरण उपाध्याय पर अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गड़बड़ी करने का आरोप है. मालूम हो कि इससे पहले देवीशरण उपाध्याय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत किया गया था.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं IAS देवीशरण उपाध्याय?

उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार,  IAS देवीशरण उपाध्याय 2012 बैच के अधिकारी हैं. वह मूल रूप से महराजगंज के रहने वाल हैं. 1965 में जन्मे देवीशरण उपाध्याय ने एमए तक की पढ़ाई की है.

 

 

क्या है IAS देवीशरण उपाध्याय पर आरोप?

मिली जानकारी के अनुसार, IAS देवीशरण पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है. मालूम हो कि अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नियमों के विरुद्ध दिए गए इन पट्टों को रद्द करने की सिफारिश की थी. निलंबन के दौरान वह राजस्व परिषद से संबंद्ध रहेंगे। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी गई है.

    follow whatsapp