दुनिया की सबसे लंबी रिवर यात्रा पूरी, 50वें दिन वाराणसी से असम पहुंची क्रूज

यूपी तक

28 Feb 2023 (अपडेटेड: 28 Feb 2023, 01:04 PM)

नदी में चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) वाराणसी से रवाना होने के 50 दिनों बाद मंगलवार को…

UPTAK
follow google news

नदी में चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) वाराणसी से रवाना होने के 50 दिनों बाद मंगलवार को डिब्रूगढ़ पहुंच गया और इसकी यात्रा पूरी हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शहर वाराणासी में 13 जनवरी को इस क्रूज को झंडी दिखाकर रवाना किया था. क्रूज ने यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पांच राज्यों को पार किया. इसने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते 17 फरवरी को असम में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें...
दुनिया की सबसे लंबी रिवर यात्रा पूरी

गंगा विलास ने 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर का सफर पूरा किया. यात्रा के दौरान क्रूज पर सवार पर्यटकों ने 50 पर्यटन स्थलों को देखा जिसमें विश्व स्तरीय धरोहर स्थल, राष्ट्रीय पार्क, नदी घाट और पटना, साहिबगंज (झारखंड), कोलकाता, ढाका तथा गुवाहाटी जैसे बड़े शहर शामिल हैं.

50वें दिन वाराणसी से असम पहुंची क्रूज

क्रूज पर सवार स्विट्जरलैंड और अन्य जगह से आये पर्यटकों का केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक और श्रम एवं रोजगार, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने स्वागत किया. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस आलीशान क्रूज में तीन डेक हैं और इस पर 18 सूइट हैं जिसमें 36 पर्यटक रह सकते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

    follow whatsapp