उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 20 मार्च को गोरखपुर के जिला महिला अस्पताल से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित भी किया.
ADVERTISEMENT
अपने संबोधन में कार्यवाहक सीएम ने कहा,
“यूपी के पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ महायोगी भगवान गोरक्षनाथ की इस पवन धरती से हो रहा है. पिछले 12 साल के दौरान…पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो से जुड़े मामले देखने को मिले हैं और बीमारी संक्रामक होने के कारण, इसका खतरा लगातार बना रह सकता है. इसलिए जब तक इसका पूरी दुनिया से उन्मूलन नहीं हो जाता है, तब तक वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी को बचाने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा.”
योगी आदित्यनाथ
योगी ने कहा, “जिस राज्य के बारे में कहा जाता था कि यहां का पुअर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर है, उस यूपी ने देश के सामने साबित किया है कि हम किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं, बल्कि हमारे पास सर्वाधिक बेड्स मौजूद हैं और कोरोना से उपचार के लिए सर्वाधिक सुविधाएं भी हैं.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 12 सालों में यूपी में पोलियो का कोई मामला देखने को नहीं मिला है, लेकिन जब तक दुनिया से ये वायरस पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक खतरा बना रहेगा और इसलिए यह अभियान एक बार फिर से शुरू हो रहा है. जो बच्चे दुर्भाग्य से इसकी चपेट में आते हैं…अगर 2 बूंद ड्रॉप की उन्हें हम समय से दे दें, तो इस बीमारी से बचाव का वह सर्वोत्तम उपाय है.”
कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा, “आज गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज अच्छे तरीके से काम कर रहा है, पहले जर्जर स्थिति में था. आज वहां पर सुपर स्पेशियलिटी का भी ब्लॉक बन चुका है. वहां पर बाल संस्थान भी शुरू होने वाला है.”
यूपी: CM के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, इकाना स्टेडियम में कुछ इस तरह चल रहा काम
ADVERTISEMENT