ADVERTISEMENT
तो माफियाओं के समूलनाश,राम राज्य के नारे के बीच एक पत्रकार अपनी सुरक्षा के लिए गिड़गिड़ाता ही रह जाता है..और हो जाता है उस पर हमला..इतना ही नहीं अब ये घायल पत्रकार बेहतर इलाज की बजाय अपनी जान बचाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ कहीं छुपता फिर रहा है..इसी सुशासन में..इसी धांसू लॉ एंड ऑर्डर में ये सब हो रहा है..कौन है ये पत्रकार..और क्यों आज पूरे परिवार समेत इसकी जान खतरे में है,.,अब वो भी जान लीजिए..इस पत्रकार का नाम है मन्नू अवस्थी..उन्नाव के मन्नू अवस्थी को 25 तारीख को घात लगाए बैठे हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता और दीपक सिंह समेत अन्य गुर्गों ने स्कूटी से घर जाते वक्त गोली मारी दी..जिसके बाद मानो हड़कंप मच गया..दरअसल पत्रकार मन्नू अवस्थी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी..मन्नू के मुताबिक उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ एक खबर छापी थी..जिसके बाद से ही हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता और दीपक सिंह उसे धमका रहे थे..पत्रकार मन्नू के कई पुराने वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें वो खुद की और परिवार की जान को खतरा बता रहे हैं.
#UPT064
mannu awasthi reporter shot at unnao
ADVERTISEMENT