सर चढ़कर बोल रहा पवन सिंह के 'लॉलीपॉप लागेलु' गाने का क्रेज, यूट्यूब का ये डेटा दे रहा गवाही

यूपी तक

18 May 2024 (अपडेटेड: 18 May 2024, 02:20 PM)

सुपरहिट भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था. तब से लेकर अभी तक यह गाना लोगों की पसंद बना हुआ है. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने लंबे बालों के साथ एक नये लुक में नजर आए थे. अगर बात करें यूट्यूब पर इस गानें की पॉपुलैरिटी की तो अभी तक इस गाने को 227 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

UPTAK
follow google news

भोजपुरी गानों का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोजपुरी गाने के बिना कोई भी शादी फंक्शन अधूरा सा लगने लगता है. भोजपुरी गाने ना केवल गांव देहात बल्कि शहरों में भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. इसकी एक बड़ी वजह है सोशल मीडिया पर बनने वाली रील. बता दें कि सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों के जबरदस्त रील वायरल होते रहते हैं, जिसकी वजह से गानों की धुन बच्चों-बच्चों की जुबान पर छाई रहती है. बात जब भोजपुरी गाने की हो ही रही है तो बात उस गाने की भी होनी चाहिए जिस गाने की लिरिक्स विदेशों में भी फेमस हो चुकी है. बता दें कि ये गाना कोई और नहीं बल्कि लॉलीपॉप लागेलू है. इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गाया है.

यह भी पढ़ें...


कब लांच हुआ था यह गाना?

सुपरहिट भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू गाना साल 2007 में रिलीज हुआ था. तब से लेकर अभी तक यह गाना लोगों की पसंद बना हुआ है. इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने लंबे बालों के साथ एक नये लुक में नजर आए थे. अगर बात करें यूट्यूब पर इस गानें की पॉपुलैरिटी की तो अभी तक इस गाने को 227 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

राजनीति में भी एक्टिव हैं पवन सिंह

सुपरस्टार पवन सिंह एक बेहतरीन गायक के साथ-साथ अच्छे अभिनेता भी हैं. पवन सिंह की फिल्में उनके गानों की तरह ही सुपरहिट साबित होती हैं. हालांकि इस बीच पवन सिंह एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ अजमा रहें हैं. बता दें कि पवन सिंह बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले  भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि किसी निजी कारणवश पवन सिंह को आसनसोल सीट पर चुनाव लड़ने से पीछे हटना पड़ा.

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमित पांडेय ने लिखा है.)

    follow whatsapp