Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब तीन महीने बाद एक बार फिर कोरोना से संक्रमित एक मरीज पाया गया है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने इसकी पुष्टि की है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मंगलवार रात को बताया कि 652 नमूनों की जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. सीएमओ के अनुसार सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय भेज दिया गया है. सीएमओ का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.
ADVERTISEMENT