उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में कहा गया है, “कल प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों का अभियान चलाया जाएगा. सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास (जेल) से भी बचें.”
ADVERTISEMENT
इस वायरल मैसेज पर यूपी पुलिस ने क्या है?
आपको बता दें कि यूपी पुलिस फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस वायरल मैसेज का खंडन किया गया है. पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा है,
“यूपी पुलिस की ओर ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर सबको ये एडवाइज जरूर है कि मास्क जरूर पहनें. मास्क एन्फोर्स्मेंट 30 दिन ही नहीं बल्कि कोविड का प्रकोप रहने तक जारी रहेगा. मास्क न पहनने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी, अस्थाई कारावास का प्रावधान नहीं है.
यूपी पुलिस फैक्ट चेक
क्या है यूपी में कोरोना की स्थिति?
आपको बता दें कि यूपी में शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 24 घंटे में 6,411 नए संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,29,870 हो गई. इसी अवधि में 171 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 16,88,395 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में 18,551 मरीजों का उपचार चल रहा है.
शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज गौतमबुद्ध नगर में 1,141, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636, वाराणसी में 337, आगरा में 271, मुरादाबाद में 236, प्रयागराज में 126, कानपुर में 160, सहारनपुर में 100, मथुरा में 173, मुजफ्फरनगर में 116, बरेली में 101 और बुलंदशहर में 104 नये मरीज पाए गए हैं. इनके अलावा बाकी जिलों में संक्रमण के मामले 100 से नीचे हैं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
बढ़ता कोरोना! कैंसिल होती रैलियां, तो क्या UP में अब बड़ी रैलियां नहीं होंगी?
ADVERTISEMENT