उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4228 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोविड संक्रमित व्यक्तियों में से एक की मत्यु दर्ज की गई है.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12327 है. प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक कुल 1688224 रिकवरी हुई हैं.
कोविड टेस्टिंग को लेकर उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 219256 सैंपल की जांच की गई. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने बताया, ”कल तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 130503000 लोगों को पहली डोज और इनमें से 76883945 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. 15-18 आयु वर्ग में 1216167 बच्चों को पहली डोज लगाई जा चुकी है.”
यूपी सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 721, गाजियाबाद में 607, लखनऊ में 577, मेरठ में 411 और वाराणसी में 224 मामले सामने आए हैं.
इसके अलावा आगरा में 169, मुरादाबाद में 157, प्रयागराज में 104, कानपुर नगर में 91 और सहारनपुर में 80 नए मामले सामने आए हैं.
आगरा: केंद्रीय मंत्री बघेल, मेयर नवीन जैन, सांसद राजकुमार चाहर सहित 132 कोरोना संक्रमित
ADVERTISEMENT