नोएडा: युवक ने बिल्डिंग से कूद कर दी जान, नशे में मिली गर्लफ्रेंड, अब सामने आई ये कहानी

यूपी तक

• 03:45 AM • 05 Feb 2023

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड से बहस होने के बाद एक युवक ने 20 वी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड से बहस होने के बाद एक युवक ने 20 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान नमन मदान के रूप में हुई. मामला नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पार्क सोसायटी का है. जानकारी के मुताबिक, नमन यहां सोसायटी के एक अपार्टमेंट में गर्लफ्रेंड के साथ रुकने के लिए आया था.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात सोनीपत निवासी 26 वर्षीय नमन मदान जो एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, नमन की महिला मित्र चंडीगढ़ की रहने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों ने सेक्टर-168 में स्थित एक सोसायटी के स्टूडियो अपार्टमेंट में रूम बुक करवाया था. दरअसल, इस सोसायटी में होटल की तरह फ्लैट किराए पर दिए जाते हैं. शुक्रवार देर रात नमन मदान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां आया था. युवक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के फ्लैट पर आए युवक की किसी बात को लेकर प्रेमिका से बहस हो गई. जिसके बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया. बताया जा रहा है कि पुलिस जब फ्लैट में पहुंची तो मृतक की गर्लफ्रैंड नशे की हालत में थी.

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने न्यूज एजेन्सी ANI को जानकारी देते हुए बताया कि नमन मदान 2 फरवरी को अपनी महिला मित्र के साथ सोसायटी में आया था. 3 फरवरी की रात दोनों में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर बहस हुई है, जिसके बाद महिला मित्र नीचे गार्ड के पास आई थी तभी युवक नीचे गिर गया. युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है, वो भी आ गए है. युवती से पूछताछ की जा रही है, जो शिकायत मिलेगी उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

संभल: शादी में बदली दुल्हन, मुंह दिखाई की रस्म हुई शुरू तो लड़के वालों के उड़ गए होश

    follow whatsapp