गाजियाबाद: शादी का झांसा दे सैकड़ों महिलाओं को ठगने वाला नाइजीरियाई अरेस्ट, यूं करता था ठगी

तनसीम हैदर

• 09:31 AM • 02 Apr 2022

गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियाई युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गाजियाबाद की…

UPTAK
follow google news

गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियाई युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. गाजियाबाद की साइबर सेल ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी खुद को शिकागो में आईटी इंजीनियर बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. अब तक इसने ढाई सौ महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, ठगी के इस गैंग में मेघालय की एक महिला भी शामिल है, जो गिरफ्तार आरोपी की दोस्त की पत्नी है. आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, फोन और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

दरअसल साइबर सेल में मुकदमा दर्ज हुआ था कि मैट्रिमोनियल साइट के जरिए सिंह गुप्ता नाम के व्यक्ति से उसका संपर्क हुआ. लड़के ने खुद को शिकागो में आईटी इंजीनियर बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. एक दिन उसने कहा कि वह 3.30 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लेकर शादी करने भारत आ रहा है.

बाद में उसका कॉल आया तो उसने बताया कि उसको मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया है. जिसके बाद अनीता नाम की महिला ने कस्टम अधिकारी बनकर युवती से बात भी की और मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे की मांग की गई. युवती से 3 लाख 50 हजार रुपये लिए गए.

जांच में पता चला कि यह आरोपी शख्स नाइजीरियाई है और अपनी फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग महिलाओं को अपने जाल में फंसाया था. इस शख्स ने फर्जी आईडी के आधार पर अलग-अलग बैंक में अपने खाते भी खुलवा रखे थे. पुलिस को 8 खातों की पहचान हुई है, जिसमें 90 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया था, इसमें कई विदेशी खाते भी शामिल हैं.

आरोपी का नाम मामादुकोलू उड़ेकवे है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है. ये आरोपी शादी के लिए भारी रकम लेकर भारत आने का झांसा देता था और लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था.

फर्जी दस्तावेजों से ठगी करने का आरोप, हवाला के जरिए पाकिस्तान में भेजता था रुपये

    follow whatsapp