नोएडा के दनकौर क्षेत्र के एक गांव से कथित रूप से बच्चा चोरी करके भाग रहे युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
दनकौर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कनारसी गांव में गुरुवार रात को नरेश नामक युवक के छह महीने के बच्चे को अगवा करने के आरोप में नेपाल निवासी ननकू की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर में जमकर पिटाई की थी.
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ननकू की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई पाचांग ने थाना दनकौर में नरेश सहित कई लोगों को नामित करते हुए मामला दर्ज करवाया.
सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा: प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने पर सिरफिरे आशिक ने किशोरी पर किया जानलेवा हमला
ADVERTISEMENT