Banda News: यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दंपति के शादी के 15 साल बाद भी कोई संतान न होने चलते पति ने दूसरी शादी कर ली. पति के इस कदम से नाराज होकर पहली पत्नी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. बीते 8 मई को ही पति ने दूसरी शादी की थी.
ADVERTISEMENT
महिला ने दी जान
मामला अतर्रा थाना इलाके के दिखितवारा गांव का है, जहां एक महिला ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर लटककर अपनी जान दे दी. पति ने बताया कि, ‘हमारी शादी को 15 साल बीत गए, अभी तक कोई संतान नही थी, जिसकी वजह से पत्नी परेशान रहती थी. संतान न होने के कारण हमेशा जान देने की बात करती थी.’ पति ने यह भी कहा कि उसने पत्नी की मर्जी से ही दूसरी शादी की है. पुलिस के मूताबिक पड़ोसियों ने बताया कि, ‘अभी 8 मई को रामबाबू ने दूसरी शादी की थी. शादी अपनी पहली पत्नी सीमा के मामा के लड़की से की है. हो सकता है इसी अवसाद में उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया लिया हो.’ फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है. पति रामबाबू दांत के अस्पताल की दुकान करके परिवार चलाता है.
पुलिस ने कही ये बात
वहीं इस घटना पर SHO थाना अतर्रा मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि, ‘एक महिला ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है. मौके पर पहुँचकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक जो जानकारी स्पष्ट हुई है कि मृतका की शादी के 15 साल हो गए थे इनके कोई संतान भी नही थी, पड़ोसियों ने बताया कि पति ने 8 मई को दूसरी शादी भी कर ली है। मामले में हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.’
ADVERTISEMENT