उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां खेरागढ़ पुलिस ने ‘पति-पत्नी और वो की’ काली कहानी में कत्ल की खौफनाक वारदात का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उस दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसकी शादी अभी 6 महीने पहले ही युवक से हुई थी. पुलिस के अनुसार, किसी ने सोचा भी नहीं था कि पत्नी ही पति की कातिल निकलेगी. प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल की खौफनाक साजिश रचने के आरोप में पत्नी भूदेवी उसके प्रेमी प्रियंकेश और वारदात में शामिल तीसरे आरोपी छोटू को खेरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शादी के पहले से प्रियंकेश और भूदेवी के प्रेम संबंध थे. शादी तो हो गई लेकिन भूदेवी अपने हलवाई का काम करने वाले पति झम्मन को पसंद नहीं करती थी. आरोप है कि मौका पाकर भूदेवी ने प्लानिंग रची और प्रियंकेश ने अपने साथी छोटू के साथ मिलकर झम्मन का काम तमाम कर दिया.
24 दिसंबर को पुलिस को वारदात की जानकारी हुई. झम्मन का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला. झम्मन के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि भूदेवी की गतिविधियां संदिग्ध हैं. पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो कत्ल की वजह और कातिलों की तस्वीर भी सामने आ गई.
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के दिन प्रियंकेश और छोटू ने झम्मन को मिलने के लिए बुलाया. पहले झम्मन को बियर पिलाई और जब झम्मन नशे में हो गया तो प्रियंकेश ने गोली मारकर 22 साल के झम्मन की हत्या कर दी.
पुलिस ने भूदेवी, प्रियंकेश और छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. आगरा के पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
ADVERTISEMENT