Agra News Hindi: उत्तर प्रदेश के आगरा में नई नवेली दुल्हन का खतरनाक कारनामा सामने आया है. आरोप है कि शादी के बाद मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से ससुराल जा रही दुल्हन ने ट्रेन में ससुरालियों को जहर दिया और मौके से फरार हो गई. घटना के बाद ससुरालियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
यूपी क्राइम न्यूज़: मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 7 बजे रामफल गांव के पास 3 लोग रेलवे ट्रैक पर नजर आए. रेलवे कर्मियों ने उनकी मदद की. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि दुल्हन ने अपने ससुरालियों को नमकीन खाने को दी थी. नमकीन खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. फिलहाल सब की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आगरा में मेट्रो सेवा 2024 की शुरुआत में चालू हो जाएगी: सीएम योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT