उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता गांव निवासी एक युवक की ओर से फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने के मामले में एक दारोगा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सेना में भर्ती होने का सपना टूटने पर कृष्ण मुरारी नामक युवक ने फेसबुक लाइव करके ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कृष्ण मुरारी का अपने चचेरे भाई लाखन, उसकी पत्नी लज्जा और बेटे मोनू से विवाद हो गया था. इस मामले में लाखन ने कृष्ण मुरारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी पर तैनात एसआई केशव ने इस मामले में कृष्ण मुरारी और उसके परिवार का ‘उत्पीड़न’ किया और उनसे कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इसके बावजूद निष्पक्ष जांच नहीं की.
उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण उसका सपना टूट गया.
पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, कृष्ण मुरारी के परिजनों की तहरीर पर मृतक के चाचा लाखन, चाची लज्जा और चचेरे भाई मोनू और पूर्व में चौकी पर तैनात दरोगा केशव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आगरा में युवती से छह साल तक रेप का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये
ADVERTISEMENT