आगरा: युवक ने फेसबुक लाइव पर की आत्महत्या, दारोगा समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

भाषा

• 03:40 AM • 04 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता गांव निवासी एक युवक की ओर से फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने के मामले में…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता गांव निवासी एक युवक की ओर से फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने के मामले में एक दारोगा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सेना में भर्ती होने का सपना टूटने पर कृष्ण मुरारी नामक युवक ने फेसबुक लाइव करके ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कृष्ण मुरारी का अपने चचेरे भाई लाखन, उसकी पत्नी लज्जा और बेटे मोनू से विवाद हो गया था. इस मामले में लाखन ने कृष्ण मुरारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी पर तैनात एसआई केशव ने इस मामले में कृष्ण मुरारी और उसके परिवार का ‘उत्पीड़न’ किया और उनसे कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. इसके बावजूद निष्पक्ष जांच नहीं की.

उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण उसका सपना टूट गया.

पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, कृष्ण मुरारी के परिजनों की तहरीर पर मृतक के चाचा लाखन, चाची लज्जा और चचेरे भाई मोनू और पूर्व में चौकी पर तैनात दरोगा केशव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आगरा में युवती से छह साल तक रेप का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये

    follow whatsapp