Aligarh Muslim University news: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोली चलने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच एक बार फिर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी कैंटीन के पास गोली चलने की घटना हुई है. यहां चली गोली मौके पर खड़ी एक एमबीबीएस की स्टूडेंट को लग गई. गोली उसके पैरों में लगी और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित लाइब्रेरी के पास कैंटीन पर कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे. इस दौरान की गई फायरिंग में एक एमबीबीएस स्टूडेंट लड़की के पैर में गोली लगी है. उसे घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस को दे दिया गया है. लड़की की हालत स्थिर है.
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्थित लाइब्रेरी कैंटीन पर दो लड़कों में लड़ाई हो रही थी. इसी बीच ये वारदात हुई. उन्होंने बताया है कि अब मौके पर शांति है.
ADVERTISEMENT