उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सैलून संचालक ने अपने ही ग्राहक पर बाल काटने वाली कैंची से कथित तौर पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद सैलून संचालक दुकान छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
जिले के सैद नगली थाना कस्बे के मोहल्ला चौड़ी सड़क मदीना मस्जिद का रहने वाला रोहिद (20 वर्षीय) पास के सैलून में हेयर कटिंग कराने गया हुआ था, जहां किसी बात को लेकर सैलून संचालक और रोहिद में विवाद हो गया.
आरोप है कि सैलून संचालक ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन-फानन थाने पहुंचे पीड़ित पक्ष के लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद थाना पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर, सैलून संचालक महबूब मौके से फरार हो गया.
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक का शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है और मामले में तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
मामले को लेकर अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया,
“आज (रविवार) सुबह लगभग 10:30 बजे थाना सैद नगली के कस्बा सैद नगली में मोहम्मद रोहिद कुरैशी बाल कटवाने के लिए कस्बे में ही महबूब हुसैन नाई की दुकान पर गया था, वहां उसकी महबूब हुसैन से कुछ कहासुनी हो गई. महबूब नाई ने कैंची से रोहिद कुरैशी के सीने पर कई बार हमला कर दिया.”
चंद्र प्रकाश शुक्ल
उन्होंने आगे बताया, “सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रोहिद कुरैशी को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान रोहिद कुरैशी की सीएचसी हसनपुर में मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है, फिर केस दर्ज कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
अमरोहा: ससुर ने बहू को मारी गोली, हालत गंभीर
ADVERTISEMENT