उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha News) जिले में एक सास ने अपनी बहू के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या की आरोपी सास और ससुर समेत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र की है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि मृतका कोमल पैतृक अमीर होने की वजह से ससुराल में घर का काम नहीं करती थी. मृतका कोमल की सास दहेज की डिमांड करती रहती थी, जिसकी वजह से आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले जब मृतका का पति अपनी दुकान पर था और ससुर बाहर गया था तब सास ने बहू के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. सास ने तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया था और घर में लूट की सूचना परिजनों को दे दी. मगर पुलिस ने जांच के बाद सास ससुर समेत पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अमरोहा के एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि यह घटना थाना गजरौला क्षेत्र की है. मामले में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सास, ससुर और पति के खिलाफ इस घटना में पूरी पूछताछ की गई और आसपास के लोगों के बयान भी लिए गए.
एसपी ने बताया कि आसपास के दुकानदार ने भी बयान दिया गया कि इस महिला द्वारा जो उसकी सास द्वारा उसकी सास को सड़क पर कुछ फेंकते हुए देखा गया था. मृतका कोमल जब सो रही थी तो उसकी सास के द्वारा उसके सिर में तमंचे से शूट किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में इन तीनों लोगों को दहेज हत्या में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया है.
ADVERTISEMENT