Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां घर में नाबालिग को अकेली पाकर गांव के ही एक युवक ने रेप करने की कोशिश की. इसके बाद 9वीं की छात्रा किसी तरह जान बचाकर बाहर भगी, तब आरोपी जान से मारने धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. आरोप यह भी है कि जब पीड़ित परिवार इसकी शिकायत थाना लेकर पहुंचा, तो मौजूद महिला सिपाही ने उन्हें धमकाते हुए कहा, ‘तुम्हे गांव में नहीं रहना क्या? तुम लोगों से दुश्मनी ले रहे हो.’ फिलहाल मामला बढ़ता देख पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि ‘हमारी बेटी घर पर अकेली थी. उसी दौरान गांव का एक युवक घर के अंदर घुस आया और लड़की को कमरे के अंदर ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. लड़की ने विरोध किया, चीखा-चिल्लाया, किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर भागी. जब लड़की बाहर आ गई, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो, जिससे युवक भाग गया. जब हम थाना गए तो थाना चिल्ला की महिला सिपाही ने धमकी दी कि आप शिकायत कर रहे हैं, आपको गांव में नही रहना क्या? महिला सिपाही ने बेटी और पत्नी जो शिकायत करने गई थीं, उनको धमकाया और कहा आप लोग गांव में दुश्मनी ले रहे हो. पुलिस ने हमें मेडिकल ले लिए भेज दिया, हम आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, हमारे साथ न्याय किया जाए.’
पुलिस ने कही ये बात
DSP सदर अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि ‘चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना का मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में पुलिस तत्काल मौके पर गई. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’