Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां टॉयलेट को लेकर हत्या कर दी गई. दरअसल बाथरूम को लेकर यहां ऐसा विवाद हुआ कि एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला औरैया के बिधूना कोतवाली के मढ़ा मछीझील से सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रधान पुत्र मोहित पड़ोसी उदयवीर सिंह के घर के बाहर नाली में टॉयलेट कर रहा था. तभी पड़ोसी उदयवीर ने लाइट जला दी. इसी बात को लेकर उदयवीर और मोहित के बीच कहासुनी हो गई.
आरोप है कि इस बात पर गुस्साएं मोहित सिंह ने अपने 4 से 5 साथियों के साथ मिल उदयवीर के घर हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने उदयवीर की 70 साल की मां शांति देवी की हत्या कर दी. इसी दौरान उदयवीर और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटे आई.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उदयवीर और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया. पुलिस द्वारा मृतक शांति देवी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस द्वारा मोहित सिंह और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT