उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun News) जिले के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले ई-रिक्शा चालक हिमांशु (16 साल) की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी. हिमांशु का शव सड़क किनारे एक खेत में बरामद हुआ था. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने हत्या के खुलासे का दावा किया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, अवैध संबंधों में बाधक बने बेटे हिमांशु की उसकी मां के इशारे पर प्रेमी और प्रेमी के दामाद ने ई-रिक्शा चालक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद शव सड़क किनारे खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने युवक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बदायूं (ग्रामीण) एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि उझानी थाने में एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. उसका शव जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक खेत में पाया गया था. इस घटना के खुलासे के लिए SOG समेत कई टीमें लगाई गई थीं. जांच-पड़ताल में पता चला कि मृतक की मां का शारीरिक संबंध उसके मकान में ही रहने वाले किराएदार ब्रह्मपाल से था. हिमांशु इसका विरोध करता था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाकर किरायेदार और उसके दामाद ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में किरायेदार और मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किरायेदार का दामाद अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बदायूं: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाले माता-पिता, दो भाइयों को मिली फांसी की सजा
ADVERTISEMENT