बागपत: होली पर शराब पीने के दौरान विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

दुष्यंत त्यागी

• 07:50 AM • 09 Mar 2023

Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में शराब पी रहे लोगों के बीच कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या…

UPTAK
follow google news

Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में शराब पी रहे लोगों के बीच कहासुनी में एक युवक की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को देर शाम बड़ौत क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव में कुछ लोग एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान उनमें शामिल दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई और एक युवक ने विक्की (22) नामक नौजवान की चाकू मार कर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

मृतक विक्की (22) हिलवाड़ी गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

    follow whatsapp