उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ‘मिशन शक्ति’ योजना चला रही है. इसके बावजूद भी महिलाओं के खिलाफ बढ़ता अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बलिया जिले से सामने आया है. जहां एक हफ्ते के अंदर नाबालिग बच्चियों से रेप का दूसरा मामला सामने आया है. बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में चचेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT
सूचना पाकर मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी राजा करन नैयर ने बताया कि पीड़ित लड़की के चचेरे भाई और पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त पर रेप का आरोप है. पीड़ित नाबालिग को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट: अनिल अकेला / यूपी तक)
ADVERTISEMENT