उत्तर प्रदेश के बांदा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि यहां पिता ने अपने ही बेटी के साथ रेप किया है. इसके बाद रेप से आहत हो लड़की ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया, जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया. आरोप है कि पिता ने शराब के नशे में सोते समय बेटी के साथ रेप किया था. वहीं, परिजनों ने आरोपी पिता को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मरका थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गुरुवार रात घर में सभी सो रहे थे, तभी पिता ने शराब के नशे में अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर रेप किया. वहीं, कुछ दूर पर आरोपी की पत्नी और छोटी बेटी भी सो रही थी. आरोप है कि इसके बाद युवती ने घटना से आहत हो शुक्रवार शाम सुसाइड कर लिया. मौके से आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की मां मानसिक तौर पर विक्षिप्त है. फिलहाल बहन की तहरीर पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने क्या बताया?
ASP बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटना को लेकर बताया, “मरका थाना क्षेत्र में शराब के नशे में पिता ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की, जिससे आहत हो उसने सुसाइड कर लिया. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. बहन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
बांदा: नगरपालिका की लापरवाही, मासूम के हाथ मे कलम किताब की जगह झाड़ू, सफाई का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT