यूपी के जिस जेल में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी बन्द हैं उस जेल का देर रात डीएम एसपी ने निरीक्षण किया है. जानकारी के मुताबिक भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने मुख्तार के तन्हाई बैरक व उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की. हालांकि अधिकारियों को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला और अधिकारियों द्वारा इस छापेमारी को रूटीन निरीक्षण बताया जा रहा है. करीब डेढ़ घंटे बाद अधिकारी जेल कैम्पस से निरीक्षण के बाद निकले.
ADVERTISEMENT
अचानक देर रात करीब 9 बजे मंडल कारागार में डीएम-एसपी भारी पुलिस टीम के साथ जेल कैम्पस में दाखिल हुए. उस दौरान जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. जेल पहुंचे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनन्दन ने मुख्तार अंसारी की गतिविधि और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए उनके आसपास भी सघन चेकिंग की.
हालांकि जेल कैम्पस में उन्हें कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. करीब डेढ़ घंटे बाद 10: 40 बजे दोनों अधिकारी व पुलिस टीम वापस लौट गए. डीएसपी सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात डीएम एसपी ने जिला जेल का रूटीन निरीक्षण किया है. मुख्तार की बैरक और उसके आसपास का भी सुरक्षा की दृष्टि से भी निरीक्षण किया है, हालांकि कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला है.
मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग
ADVERTISEMENT