Bareilly News Hindi:उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां दत्तक पुत्र ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि मां ने उसको बुलेट बाइक दिलाने से मना कर दिया था. बता दें कि लल्ला मार्केट के पीछे रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव घर से बरामद हुआ था. पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि किसी करीबी ने ही महिला की हत्या की है. पुलिस ने छानबीन की तो बेटे पर शक जाहिर हुआ. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी अफसय खान ने घटना को स्वीकारा है और बताया कि किस तरह से उसने अपनी मां का कत्ल किया. पुलिस ने अब आरोपी को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
इस वजह से पुलिस रख रही थी संभाल कर कदम
बता दें कि परिवार कहीं ना कहीं बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से जुड़ा हुआ है. इसलिए पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई थीं. कहीं कोई बड़ा विवाद ना हो जाए, इसलिए पुलिस ने संभाल कर अपना कदम आगे बढ़ाया और पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना का खुलासा करने का दावा किया.
आरोपी बोला- बुलट नहीं दिला रही थी मां
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि इस घटना के पीछे मोटरसाइकिल की मांग को लेकर विवाद हुआ था. बेटे ने अपनी मां से बुलेट बाइक खरीदने को लेकर डिमांड की थी, लेकिन मां ने साफ इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई और बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया, जिससे तुरंत ही मौके पर मौत हो गई. बेटे ने अपनी मां की हत्या करने के बाद लोहे की रॉड को घर के पास बने नाले में ही फेंक दिया और इस तरह बर्ताव करने लगा कि किसी बाहरी व्यक्ति ने घर आकर मां की हत्या की है.
पुलिस ने कही ये बात
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि ‘थाना प्रेमनगर स्थित लल्ला मार्केट के पीछे एक महिला रहती थी. महिला का नाम फरीदा बेगम था. यह घटना 17 जनवरी की थी और 18 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया. इसमें शुरू से ही दत्तक पुत्र यानी अडॉप्टेड बेटे पर शक था. पूछताछ के बाद बेटे ने स्वीकारा कि 17 की शाम को 4 से 5 बजे के बीच उसने मां से बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर पैसों की मांग की, तो मां ने मना कर दिया.’
एसपी सिटी ने आगे बताया, “उसी बहस के बीच बेटे ने रसोई में रखी लोहे की रॉड से अपनी मां के सिर वार कर दिया, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने रोड को नाले में फेंक दिया. आरोपी इस तरह से के बिहेव करता रहा कि घटना छिपी रहे. लेकिन आज 6 फरवरी को सुबह 7 बजे इसकी गिरफ्तारी हुई और आला कत्ल को बरामद कर लिया गय. आरोपी ने स्वीकारा भी है कि इसने किस तरह से घटना को अंजाम दिया.”
बरेली: शाकाहारी लोगों को दे दिया नॉनवेज सूप, शिकायत करने पर उनके साथ हुई मारपीट? मचा बवाल
ADVERTISEMENT