उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने 2 लाख के इनामी बदमाश नीलेश राय को ढेर कर दिया है. बता दें कि ये इनामी बदमाश बिहार का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही गैंगस्टर नीलेश बिहार पुलिस पर फायरिंग करके भागा था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश नीलेश राय मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. उस पर बिहार सरकार की ओर से 2 लाख की राशि घोषित की गई थी. अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बुधवार रात मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में यह कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही बदमाश नीलेश ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया.
एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया, ''आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय, जिस पर बिहार सरकार ने 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई."
पुलिस ने कहा कि फिलहाल, मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT