उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor Crime News) जिले में दशहरा के दिन से घर से गायब हुई युवती की अपने प्रेमी के साथ लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली, जबकि युवक का शव उसी पेड़ के नीचे मिला.
ADVERTISEMENT
दोनों की लाश के पास जहरीले पदार्थ की शीशी गिलास और पानी की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों की लाश को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार थाना शिवाला कला के गांव भैंसा निवासी सतपाल सिंह की 18 वर्षीय बेटी दशहरा के दिन अचानक घर से गायब हो गई थी. परिवार द्वारा काफी तलाश किया गया. बेटी के न मिलने पर 7 अक्टूबर को थाना शिवाला कला उसके गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में सामने आया था कि युवती अपने प्रेमी के साथ गई थी, तभी से दोनों की तलाश की जा रही थी.
एसपी ग्रामीण ने रामअर्ज ने बताया,
रविवार रात 11:15 बजे चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फीना के जंगल में एक शव पेड़ से लटका हुआ और दूसरा नीचे पड़ा हुआ है, जिसके गले में चुन्नी फंसी हुई है. इस सूचना पर थाना प्रभारी शिवाला कला मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटनास्थल पर ही मौके से एक मोटरसाइकिल, एक बैग, काले रंग का दो मोबाइल, डिस्पोजल गिलास और पानी की बोतल एक शीशी कीटनाशक की बरामद हुई.
रामअर्ज
बिजनौर: बहन पर गंदी नजर रखता था दोस्त, नाबालिग ने कर दी उसकी हत्या? पुलिस ने ये सब बताया
उन्होंने आगे बताया कि जब बैग चेक किया गया तो उसमें मिले पते के आधार पर लड़की की पहचान गांव भैंसा थाना शिवाला कला की एक निवासी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे शव की पहचान कितांशु चौहान निवासी फीना के रूप में हुई है.
एसपी ग्रामीण रमअर्ज ने बताया कि पूछताछ और जानकारी करने पर सामने आया कि युवती 5 तारीख को अपने घर से चली गई थी, जिसके संबंध में 7 अक्टूबर को उसके पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला था. आज (रविवार) सवेरे उनकी लाश मिली है, जो प्रथम द्रष्टया परिस्थितियों को देखकर लगता है कि आत्महत्या का प्रकरण हो सकता है, फिर भी उसका डबल डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
देखिए, बिजनौर में कैसे एक महिला को मौत के मुंह से वापस खींच लाए यूपी पुलिस के जवान
ADVERTISEMENT