बिजनौर में एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूर शीलकुंज कॉलोनी में एक निजी कॉलेज की प्रोफेसर प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या करने वाले राजू नामक आरोपी शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान राजू का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इस मुठभेड़ के दौरान मोनू नामक सिपाही भी घायल हो गया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी राजू पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने बदमाश के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की है.
ADVERTISEMENT
पुलिस का दावा प्रिया के पति ने कराई उसकी ‘हत्या’
“29 अक्टूबर को प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रिया के पति कमल शर्मा ने 5.50 लाख रुपये की सुपारी देकर 4 बदमाशों द्वारा हत्या कराई थी. मौके पर 3 बदमाश थे, सीसीटीवी फुटेज में 2 बदमाश आए थे. धनतेरस के अवसर पर वाहन चेकिंग के दौरान 2 बदमाश भागे. पुलिस ने उन्हें चेज किया और इसके बाद जंगल में हुई मुठभेड़ में बदमाश राजू पैर में गोली लगने से घायल हो गया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने क्या बताया?
घायल बदमाश राजू ने पूछताछ में बताया की सुपारी देते समय कमल शर्मा ने यह नहीं बताया था कि जिस महिला को मारना है वह उसकी पत्नी है. बदमाश के मुताबिक, कमल ने इस महिला से अपनी रंजिश बताई थी और यही कहकर उसने सुपारी दी थी. फिलहाल, पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है अभी प्रिया का पति कमल शर्मा भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसके लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
29 अक्टूबर को दिनदहाड़े प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रिया शर्मा के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर अपनी बेटी की पहचान करते हुए बताया था कि उसकी शादी 3 साल पहले कमल दत्त शर्मा के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि कमल के परिजनों ने उसको एक बड़ी कंपनी में मैनेजर बताते हुए धोखे से शादी कराई थी और इसी बात को लेकर काफी समय से विवाद भी चल रहा था. उन्होंने बताया कि इस बीच कमल दत्त शर्मा लगातार उनसे 15 लाख रुपये दहेज की मांग भी कर रहा था और वह उनकी बेटी पर उनका मकान बेचकर उसका पैसा देने की डिमांड कर रहा था.
मृतका के परिजनों के अनुसार, जनवरी में कमल के परिवार वालों ने डिमांड पूरी ना होने पर प्रिया को घर से निकाल दिया था. इसके बाद प्रिया बिजनौर में कलेक्ट्रेट के पीछे सुरेंद्र नगर कॉलोनी में अपने पिता गणेश दत्त शर्मा और माता रुकमणी शर्मा के साथ रहने लगी थी. 29 अक्टूबर को जब प्रिया शर्मा कॉलेज जा रही थी तभी 10:00 बजे के आसपास बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतका के परिजन का आरोप है कि प्रिया को उसका पति लगातार टॉर्चर कर रहा था. परिजनों ने यह भी बताया था कि उसकी हत्या से पहले उसका पति तीन बार पहले भी उसपर हमला कर चुका था. उन्होंने बताया कि इसी महीने 10 अक्टूबर को भी उसके पति ने कॉलेज जाते समय प्रिया को घेर लिया था, लेकिन उसने वहां एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई थी.
‘दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर की थी हत्या’, दोषी पति और ससुर को उम्रकैद
ADVERTISEMENT